मंगलवार, 23 जनवरी 2018

सुभाष चन्द्र बोस जयंती मनाई गई

नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर सैनिक अभिभावक सम्मान समारोह का सफल आयोजन संपन्न। देश सेवा सर्वोपरि है। और धन्य है वो माता पिता जिन्होंने अपने जिगर के टुकड़े को सीने पर पथ्थर रखकर देश सेवा के लिए सीमा पर भेजा। ऐसे अभिभावक निश्चित ही सम्मान के पात्र है। इस कारण सरस्वती विद्या मंदिर जीरापुर ने नेताजी सुभाषचंद्र जयंती पर सैनिक अभिभावक सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमे 31 सैनिको के अभिभावको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित सैनिको ने अपने सीमा के अनुभव भैया बहिनो को बताये। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दिनेश जी पुरोहित ने बताया की देश सेवा करना एक पुनीत कार्य है। और ऎसे अभिभावक निश्चित ही सम्मान के हक़दार है,जिन्होंने अपने पुत्रो को देश की रक्षा के लिए भेजा। कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री इन्दर सिंह जी परमार तथा विशेष अतिथि श्री दिनेशजी जमीदार पत्रकार नवभारत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय प्राचार्य श्री सुशीलजी व्यास ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला। मिडीया प्रभारी श्री रवि सोनी,श्री मुकेश तिवारी श्री अमित भावसार श्री कमल चौहान श्री रामबाबू सिसोदिया एवं समस्त आचार्य परिवार भैया बहिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पॉली प्रमुख श्री विनोद जी शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री नारायण सिंह तोमर द्वारा किया गया।

30 जनवरी 2020 दिन गुरुवार को विद्यालय मे विद्या आरंभ संस्कार व वसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे वेद पुराणो की पुजा व हवन का कार्...