सोमवार, 27 फ़रवरी 2017

10 th एवम् 12th बोर्ड परीक्षा सुचना


कक्षा 10 व् 12 के भैया बहिनो को सूचित किया जाता हे की आपके वार्षिक परीक्षा के प्रवेश पत्र अपने कक्षा आचार्य जी से विद्यालय का पूर्ण शुल्क जमा कर रसीद दिखाकर सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक विद्यालय से प्राप्त किये जा सकेंगे आज्ञा से प्रचार्य सरस्वती वि म उ मा वि जीरापुर संपर्क प्राचार्य 9893908352

सोमवार, 20 फ़रवरी 2017

दीक्षांत समारोह एवम् पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न


दीक्षांत समारोह पुरस्कार वितरण संपन्न वीर सावरकर शिक्षा समिती जीरापुर द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरापुर में कक्षा द्वादशी को भैया बहनों का दीक्षांत समारोह मनाया गया। तथा विद्यालय में वर्ष भर होने वाली गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा जी मूंदड़ा ने की मुख्य अतिथि के रुप में सरस्वती शिशु मंदिर राजगढ़ के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र जी हाडा तथा विशेष अतिथि श्री लक्ष्मीनारायण जी पँवार विद्यालय प्राचार्य मौजूद रहे। सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों ने मां सरस्वती, प्रणव अक्षर ॐ, भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।जिसके पश्चात दीक्षांत समारोह की बेला में श्रीमती इंदिरा जी मूंदड़ा ने भैया बहनों को शुभकामनाएं देते हुए बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देने की बात कही। विशेष अतिथि श्री लक्ष्मीनारायण जी पँवार ने भैया बहनों से विद्यालय में प्राप्त किए संस्कारों व शिक्षा को हमेशा याद रखने की प्रेरणा दी ।इसके पश्चात श्री देवेंद्र जी हाडा मुख्य अतिथि ने काबिलियत से एक काबिल बनने की सीख दी इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र जी शर्मा ,श्री कमल जी भावसार, श्री अशोक जी सेन ,पत्रकार बंधु श्री दिनेश जी जमीदार ,श्री अजय जी टेलर ,श्री चंदन जी सिंघी विशेष रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय मीडिया प्रभारी श्री रवि जी सोनी द्वारा किया गया अंत में आभार पाली प्रमुख श्री विनोद जी शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया इस अवसर पर समस्त आचार्य परिवार सहित भैया/बहिनो की गरिमामई उपस्थिति रही।

कक्षा 12वीं रसायन शास्त्र के प्रेक्टिकल के संबंध में


कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत सभी भाई बहनों को सूचित किया जाता है कि आपके रसायन शास्त्र का प्रैक्टिकल दिनांक 21 फरवरी 2017 सुबह 7:30 बजे से रहेगा अतः सभी भैया बहन निर्धारित समय पर उपस्थित होकर प्रेक्टिकल की परीक्षा देने आए एवं आपके प्रवेश पत्र बी उत्तरण होने लग गए हैं पूर्ण शुल्क जमा कर प्रवेश पत्र प्राप्त करें साथ ही अपने सहपाठी भैया बहनों को भी प्रैक्टिकल परीक्षा की सूचना देने

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017

कक्षा बारहवीं एवम् दशमी की बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा के संबंध में

कक्षा 10वीं एवं 12वीं केवल और बहनों को सूचित किया जाता है कि आपके बोर्ड की प्रेक्टिस परीक्षा प्रारंभ हो चुकी हैं जिसके तहत दिनांक 15 फरवरी 2017 बुधवार समय प्रातः 8:00 बजे से आपके कक्षा 12वीं जीव
विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा रहेगी और दिनांक 16 फरवरी 2017 दिन गुरुवार समय प्रातः 10:30 बजे कक्षा दसवीं विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा रहेगी अतः सभी भैया बहन प्रैक्टिकल परीक्षा की पूर्ण तैयारी कर एवं विद्यालय का पूर्ण शुल्क जमा कर प्रवेश पत्र प्राप्त करें परीक्षा में सम्मिलित होवे।

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

सरस्वती विद्या मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जीरापुर में 09फरवरी 2017 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया ।जिसमे विद्यालय के प्रचार्य श्री लक्ष्मीनारायण जी पँवार द्वारा भैया बहिनो को कृमि रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस बीमारी से हमारे पेट में कई प्रकार की बीमारिया होती हे ।जिससे मुक्ति का यह एक सरल उपाय हे ।इसके पश्चात सभी भैया बहिनो को गोलिया खिलाकर इस बीमारी से बचने के फायदे बताये।

तेजस्विनी चयन परीक्षा

दिनाँक 08/02/2017 को सरस्वती विद्या मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जीरापुर में कक्षा अष्टम् की बहिनो की तेजस्वनी चयन परीक्षा आयोजित की गई जिसमे कुल 22 बहिनो में से 19 बहिनो ने परीक्षा दी।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

10thएवम् 12 th भैया बहिन के लिए सुचना

सभी 10th एवम् 12th में अध्ययन कर रहे भैया/बहिन को सूचित किया जाता हे की सत्र2016-17 के बोर्ड के प्रवेश पत्र दिनाँक 10/02/2017 से वितरण होंगे।अतः अपनी पूर्ण शुल्क जमा कर प्राप्त करे।और साथ ही आपकी प्रेक्टिकल की परीक्षा किसी भी समय हो सकती हे कृपया विद्यालय के सतत संपर्क में रहे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
श्री लक्ष्मी नारायण पँवार प्राचार्य9893908352
श्री कमल सिंह चौहान कार्यालय प्रमुख 9589331114

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

बसन्त पंचमी 2017

माँ सरस्वती पूजा एवं समर्पण दिवस मनाया

वीर सावरकर शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरापुर में आज दिनांक 1 फरवरी 2017 को मां सरस्वती के प्राकट्य उत्सव को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री बंकट जी महेश्वरी समिति सदस्य वीर सावरकर शिक्षा समिति जीरापुर एवं विशेष अतिथि के रुप में श्री बिरम सिंह जी चौहान रिटायर्ड जिला सांख्यिकी विभाग के आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय प्राचार्य श्री लक्ष्मी नारायण जी पंवार द्वारा समर्पण के बारे में बताया कि यहां राशि हमारे अभावग्रस्त क्षेत्र में निवास करने वाले भैया बहनों के शिक्षा के लिए जाती हैं। जिनसे उनका धर्मांतरण होने से बचा जा सकता है। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा भैया बहनों को समर्पण के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही समर्पण कर भैया बहनों को भी समर्पण करने की प्रेरणा दी ।इसके पश्चात सभी आचार्य परिवार द्वारा एवं सभी भैया बहनों द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर समर्पण राशि भेंट की गई ।कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद शर्मा द्वारा किया गया ।आभार कार्यालय प्रमुख श्री कमल सिंह चौहान द्वारा माना। गया कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य श्री लक्ष्मीनारायण  पँवार सहित समस्त आचार्य/दीदी  उपस्थित रहे

26 जनवरी 2017 सांस्कृतिक कार्यक्रम

नगर में प्रथम

नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जीरापुर द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधालय की बहिनो द्वारा प्रदर्शित समूह नृत्य मे हायर सेकंडरी स्तर पर नगर में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया| इस अवसर पर विधायक श्री हजारीलाल जी दांगी  जनपद अध्यक्ष श्री प्रकाशजी पुरोहित आदि अन्य अतिथियों द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र भेंट कर पुरुस्कृत किया गया।इससे पहले विद्यालय में ब्रह्म कुमारी नम्रता दीदी। श्री दिनेशजी पुरोहित समिति उपाध्यक्ष ।श्री दुर्गेश जी  बागड़ी जी ग्राम भारती जिला प्रमुख ,श्री भगवान सिंह जमीदार समिति सदस्य ने ध्वजारोहण किया तथा भैया बहिनो को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया ।कार्यक्रम का संचालन सु श्री प्रिया मोदी ने किया । आभार विद्यालय के मिडिया प्रभारी श्री रविजी सोनी द्वारा प्रकट किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री लक्ष्मीनारायण पंवार एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।....

30 जनवरी 2020 दिन गुरुवार को विद्यालय मे विद्या आरंभ संस्कार व वसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे वेद पुराणो की पुजा व हवन का कार्...